बीकानेर में पत्नी ने अपने पति पर लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
बीकानेर। पत्नी द्वारा पति के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में 33 वर्षीय महिला ने हरियाणा में रहने वाले अपने पति व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि उसका अपने पति के साथ दहेज को लेकर प्रकरण चल रहा है। आपसी विवाद के चलते परिवादिया के पति ने उसका नग्न अवस्था में वीडियो बना लिया और फिर वायरल कर दिया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसकी मां को गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।