Friday, February 7, 2025
HomeBikanerबीकानेर: पानी में डूबने से दो युवकों की मौत

बीकानेर: पानी में डूबने से दो युवकों की मौत

बीकानेर: पानी में डूबने से दो युवकों की मौत
बीकानेर न्यूज़ । जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना लूणकरणसर कस्बे खिंयेरा की है। जहां खेत में बनी कुंड में डूबने से खिंयेरा निवासी मुकेश कुमार (19) पुत्र सुगनाराम जाट की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई भानीराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। घटना 30 नवंबर की है। भानीराम ने बताया कि उसका भाई मुकेश कुमार खेत में स्प्रे करने गया था। पानी की ढोलकी भरते समय कुंड में गिर गया। जिससे उसके भाई की मौत हो गई।

वहीं, दूसरी घटना गजनेर थाना क्षेत्र की है। जहां नागौर तहसील के चाउ निवासी सुभाष (18) पुत्र मोहनराम नायक डिग्गी में डूब गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने गजनेर पुलिस थाना में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। ओमप्रकाश ने बताया कि उसका भतीजा सुभाष नहाते समय डिग्गी में गिर गया और पानी में डूब गया। उसके बाद उसे गजनेर हॉस्पिटल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

- Advertisment -

Most Popular