बीकानेर। दीपावली से पहले ही शहर में जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला पुलिस कप्तान कावेन्द्र सिंह सागर की विशेष टीम व मुक्ताप्रसाद नगर थाना टीम की संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्र में चल जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों की नगदी, बाईक, मोबाईल व लगभग दो दर्जन आरोपियों की गिरफ्तार की गई है।
एसपी ऑफिस की स्पेशल टीम व मुक्ताप्रसाद थाना की टीम ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र में एक अंडरग्राउंड में चल रहे जुए के खेल पर रेड मारकर मौके से दो लाख अड़तालीस हजार रूपये की नगदी, 30 मोबाईल फोन जब्त करते हुए 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से 24 मोटरसाईकिल भी जब्त किये गये हैं। बताया जा रहा है कि जहां दबिश दी गई है वो जगह जुआरियों का स्थाई अड्डा है और दीपावली के मौके पर जुआरियों की आवाजाही बढऩे से संदेह के कारण यहां निगरानी के दौरान मिली सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।