बीकानेर: व्यापारी का कैश से भरा बैग ले उड़ा चोर
बीकानेर न्यूज़। व्यापारी का कैश से भरा बैग एक चोर चोरी कर ले गया। घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक व्यक्ति बैग चोरी कर ले जाते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार घटना सब्जी मंडी की है। जहां एक व्यापारी सब्जी मंडी आया हुआ था। जिसके बैग में तीन लाख रुपए थे। व्यापारी ने अपने बैग को एक जगह पर रखा था। जिसको एक चोर चोरी कर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर मुक्ताप्रसाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की।