Bikaner News|महिला के साथ दुष्कर्म और अश्लील क्लिप बनाकर धमकाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की ओर से मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह निकटवर्ती गांव में एक फैक्ट्री में मूंगफली, गोटा चुगाई के लिए जाती थी। फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने उसका अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने अश्लील क्लिप बना ली और सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। 18 जून को आरोपी व एक अन्य गाड़ी लेकर आए और पीडि़ता को उठा ले गए।
हनुमानगढ़ के रावतसर ले गए, जहां पहले से तीन-चार अन्य व्यक्ति मौजूद थे। वहां 19 जून को रावतसर कोर्ट में कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए और एक मंदिर में ले जाकर आरोपी ने माला पहनाकर शादी का ढोंग किया। बाद में उसे बंधक बनाकर रखा। आरोपियों ने परिवार को मारने की धमकी और उसे बंधक बनाकर रखा। जैसे-तैसे वह उनके चुंगल से निकली और बीकानेर आकर परिजनों को घटना बताई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ सिटी श्रवणदास संत करेंगे।