Bikaner News। नयाशहर पुलिस थाना की टीम ने अवैध शराब के साथ एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
नयाशहर पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल रणवीरसिंह ने गश्त के दौरान मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ओरण भूमि के गेट के पास चौखुंटी निवासी सोयब पुत्र बाबु खां से तलाशी के दौरान 38 पव्वे देशी शराब बरामद की। मौके से शराब को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले में राजस्थानी आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अनुंसधान नयाशहर थाना के हैड कांस्टेबल महिपाल को सौंपी गई है।