Bikaner News। सुपरवाईजर को गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने और हथियार दिखाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में जयमलसर की एक कंपनी में सुपरवाईजर गुफरान राठौड़ ने जुगल मीणा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Chhatargarh News – चाय बनाते समय झुलसी महिला की मौत
घटना कोड़मदेसर से नाल के बीच में 3 जुलाई की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित एकराय होकर कैंपर गाड़ी लेकर आए। आरोपित ने उसे पकड़ा और अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए। जिसके बाद आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी देकर डराया और जान बख्सने के एवज में हथियार दिखाकर पैसे मंागे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।