Bikaner News। फलौदी के गांव बरजासर की सरपंच के जेठ को आज मनरेगा में स्वीकृत कार्य का भुगतान करवाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इस कार्रवाई में बच्चू खां को दस हजार रुपय की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
जोधपुर की एसीबी को इस आशय की शिकायत मिली थी कि मनरेगा में स्वीकृत टांका निर्माण कार्य में मस्टररोल जारी करने, पूरा पेमेंट भरने और अन्य प्लान कार्य में फीड करने की एवज में बरजासर सरपंच का जेठ रिश्वत मांग रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए बच्चू खां को गिरफ्तार कर लिया गया।