Bikaner News । स्कूल के बच्चों को भरकर ले जा रही लोडिंग गाड़ी कैंपर पलट गई। हादसे में दो बच्चों की कैंपर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत गई। वहीं, 11 बच्चे बुरी तरह घायल हैं। हादसा फलोदी जिले के मोरिया-पड़ियाल मार्ग पर सुबह करीब 7.30 बजे हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार कैंपर काफी स्पीड में थी। इस कारण बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची भोजासर थाना पुलिस ने 9 बच्चों को फलोदी जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया है।
पुलिस के अनुसार सभी बच्चे पड़ियाल के मरुस्थल पब्लिक स्कूल के हैं। कैंपर अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे झाड़ियों में घुसी फिर पेड़ से टकराकर पलट गई।
गाड़ी के नीचे दबे बच्चों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हादसे में कैंपर ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हुआ है। जिन दो बच्चों की मौत है उनमें एक ड्राइवर की मासूम बेटी भी है।