Bikaner News। बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में एक कैम्पर गाड़ी पलटने की सूचना पर पहुंची पुलिस को गाड़ी में से 52 किलो डोडा बरामद हुआ। मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसरासर थाना क्षेत्र के जसरासर-नोखा-उडसर फांटा पर एक कैम्पर गाड़ी पलटने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को सड़क से हटवाकर साइड में लगवाया व पूछताछ करने पर पता चला के गाड़ी के पलटने के बाद गाड़ी में चालक सहित सवार तीन जने गाड़ी से निकलकर भाग गये। शक के आधार पर गाड़ी की जांच करवाने पर गाड़ी में 52.170 किग्रा अवैध डोडा पोस्ट बरामद हुआ।
पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में जांच पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा को सौंपी गई है।