Bikaner News। बीकानेर जिले के रेबारी-देवासी-राईका समाज द्वारा घुमन्तु / अर्थधुमन्तु जाति प्रमाण पुरे जिले के सभी तहसील उपखण्ड कार्यालयो पर जारी करने को लेकर जिला कलक्टर को पत्र लिखा। समाज के लोगो ने कहा की राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में सभी जिलों में अर्थधुमन्तु / धुमन्तु जातियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही चल रही है। बीकानेर जिले में सभी तहसीलों में अर्थधुमन्तु रेबारी राईका, देवासी समाज निवास करता है। जिले में कुछ तहसीलों में सम्बाधित अधिकारी तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी जाति प्रमाण पत्र देने से इन्कार कर रहे हैं। जिला कलक्टर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर रेबारी, राईका देवासी जाति जो तीन नामों से जानी जाती है। इनको अर्थधुमन्तु का प्रमाण पत्र जल्द जारी किए जाएं।
इनके अर्थधुमन्तु का प्रमाण पत्र बनाने में कोई अधिकारी कोताई नहीं बरते ऐसी आपसे प्रार्थना है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप उचित कार्यवाही कर सम्बन्धित अधिकारियों से प्रमाण पत्र जारी करावें। साथ ही समाज के लोगो ने कहा की पूगल, श्री डूंगरगढ़, नोखा (पाँचू), तहसील उपखण्ड कार्यालयो में भी जल्द अर्थधुमन्तु का प्रमाण पत्र बनाने की कारवाही की जाये।
भादर सिंह, जगमाल सिंह, अमरूराम, नंदू राईका, भोलाराम, पुनम राईका, भानी सिंह, राजूराम, भोमाराम, श्री राम, सुगन सिंह गुर्जर, भगीरथ राईका, मुकेश राईका, करना राम, खेताराम, सुरेन्द्र, उम्मेद राईका, उग्मेश, रामेश्वर, पुनम, जीवराज,ओमप्रकाश, मदनलाल, पप्पू राम आदि