Thursday, February 6, 2025
HomeBikanerबीकानेर : नहर में डूबने से एक किशोर व युवक की मौत

बीकानेर : नहर में डूबने से एक किशोर व युवक की मौत

बीकानेर : नहर में डूबने से एक किशोर व युवक की मौत
बीकानेर। लूनकरणसर 264 आरडी के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने से एक युवक व एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर मिलने पर पुलिस व टायरगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को नहर से बाहर निकाला। महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक दोनों डूंगरगढ़ कस्बे के है। यहां किसी के शादी कार्यक्रम में रथ लेकर आये हुए थे। यहां ये लोग ढाबे में ठहरे हुए थे। इस दौरान रथ मालिक के साथ चार-पांच बजे भी थे। एक बच्चा नहर के पास गया और वह डूब गया। जिसे बचाने के लिए रथ मालिक भी नहर में कूद गया। दोनों की डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर है और शव को बाहर निकाल लिया गया है।

- Advertisment -

Most Popular