Bikaner। जेवरात-नकदी व मोबाइल सहित युवती को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप एक युवक पर लगा है। इस संबंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में नामजद युवक के खिलाफ युवती के पिता ने मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री 16 साल की है। जिसको राजगढ़ तहसील के नेसलबड़ी निवासी दिनेश पुत्र रुघवीर जाट बहला-फुसलाकर भाग ले गया। साथ ही घर में रखे 25 हजार रुपए नकदी, दो सोने की अंगुठी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायजेब व एक माबाईल भी ले गया। पुलिस ने दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।