Bikaner – देशनोक पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका बरामद किया है। करीब 106 किलो डोडा पोस्त की बाजार में कीमत लाखों रुपए में है। ट्रक को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देशनोक पुलिस ने शुक्रवार को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर गश्त की। इस दौरान होटल- ढाबों की चैकिग की गई। इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान, नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के निर्देश पर देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने एक ट्रक को रोका। पुलिस जाब्ता ने ट्रक की छानबीन की तो इसमें डोडा पोस्त छिलका पाया गया।
ट्रक में 105.970 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका और अवैध मादक पदार्थ मिला। इस पर ट्रक ड्राइवर निर्मल सिंह (42) पुत्र अवतार सिंह जाति मजबी सिख निवासी जोहाल डाई पुलिस थाना डेरा साब जिला तरणताल पंजाब को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
कार्रवाई में देशनोक थाने के कॉन्स्टेबल तेजाराम की विशेष भूमिका रही। इसके साथ ही थानाधिकारी सुमन शेखावत, हेड कॉन्स्टेबल भंवरु खान कॉन्स्टेबल बाबूलाल, राजेंद्र चौधरी, हनुमानाराम, तेजाराम की भूमिका भी विशेष रही। देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि ट्रक में ये सामान किससे लिया गया था और आगे किसके पास जा रहा था।