बज्जू: बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। बांगड़सर गांव में पुलिस ने 3.8 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है, और इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।
बज्जू पुलिस के आधार पर बांगड़सर में एक ठिकाने पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान रहमान खां पुत्र नूरे ख़ां निवासी बांगडसर के घर से 3.8 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।