Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerBIKANER CRIME: रात को घर में घुसकर हथियारों के दम पर...

BIKANER CRIME: रात को घर में घुसकर हथियारों के दम पर लूट का किया प्रयास, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

BIKANER CRIME: रात को घर में घुसकर हथियारों के दम पर लूट का किया प्रयास, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बीकानेर। रात को घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर को खाजूवाला आजाद कॉलोनी निवासी रामकुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 23 अक्टूबर की रात को करीब डेढ़ बजे वह व उसके परिवार के लोग घर में सोए हुए थे। तभी अज्ञात दो व्यक्ति जिनके मुंह ढके हुए थे, जिन्होंने उसकी मां जो आंगन में सोई हुई थी, उस पर तलवार से गले पर वार किया व गले में पहना मादलिया तोडऩे की कोशिश की। मादलिया नहीं टूटने पर तलवार से वार किया, जिससे उसकी मां का गल कट गया तथा दूसरे वार में एक बाएं हाथ पर चोट लगी। अज्ञात व्यक्तियों को पकडऩे की कोशिश की तो दीवार कूदकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी बलवंत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी 21 केजेडी निवासी सलमान खां, चक 03 केवाईडी निवासी राजेन्द्र सिंह को अलग-अलग जगहों से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी बलवंत कुमार, एएसआई श्रवण कुमार, एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई बाबुलाल, हैड कांस्टेबल धर्माराम, मनोहर सिंह, कांस्टेबल जोधाराम, रामचंद्र व विक्रम सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments