Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerपशुपालकों को मोबाइल वेटरनरी यूनिट का पूरा लाभ मिले- जिला कलेक्टर

पशुपालकों को मोबाइल वेटरनरी यूनिट का पूरा लाभ मिले- जिला कलेक्टर

पशुपालकों को मोबाइल वेटरनरी यूनिट का पूरा लाभ मिले- जिला कलेक्टर
ब्लॉक वाइज शेड्यूल बनाकर मानिटरिंग के निर्देश
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 21 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मोबाइल वेटरनरी यूनिट का पूरा लाभ पशुपालकों तक पहुंचाने के लिए ब्लाक वाइज शेड्यूल बनाते हुए इनकी तैनाती की समुचित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पशुपालकों के फोन पर त्वरित प्रभाव से मोबाइल वेटरनरी यूनिट पहुंचे इसके लिए इनकी तैनाती से पहले रूट चार्ट बनाए तथा इसकी सूचना आस पास के पशु चिकित्सा केंद्र के कार्मिकों को भी रहे। उन्होंने मेडिकल वैन में आवश्यक दवाईयां, वैक्सीन व उपकरण सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन मोबाइल वाहनों में पशु चिकित्सक, ड्राइवर व पशुधन सहायक तैनात रहे।उन्होंने गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की तथा स्वीकृत ऋण के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

*रात्रिकालीन सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश*

जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने दीपावली पर्व के मद्देनजर निगम को रात्रिकालीन साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर कलेक्शन, सीवरेज सफाई , कचरे समुचित उठाव सहित अन्य व्यवस्थाएं करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए पर्यावरण विभाग और नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएं। शहरी क्षेत्र में पिंक टॉयलेट निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग को एंटी लार्वा, सोर्स रिडक्शन सहित अन्य गतिविधिया नियमित रूप से आयोजित करवाना सुनिश्चित करें। शहर के डेंगू प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा आवश्यकता अनुसार फॉगिंग करवाई जाएं।

*मिशन मोड पर करवाई जाए जीएलआर की सफाई*

जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग को टीम गठित करते हुए ग्राउंड लेवल रिजर्वॉयर की सफाई मिशन मोड पर करवाने के निर्देश दिए। जल का दुरुपयोग किसी भी स्तर पर ना हो, इसके लिए अवैध कनेक्शन काटे जाएं व संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग को मनरेगा साइट पर कैंप आयोजित करके पात्र निर्माण श्रमिकों का योजनाओं में पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। कैंप के माध्यम से श्रम विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी श्रमिकों को दी जाए।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, स्थानीय निकाय विभाग की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन‌ सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, यूआईटी सचिव डॉ अर्पणा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments