जवान को गोली लगने के मामले में बढ़ता जा रहा है आक्रोश, देखे वीडियो
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के जवान की गोली लगने से हुई मौत के मामले में अब लोगो का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल पर ग्रामीणों और सैनिक के परिवार ने धरना लगाया है। इस धरने में विधायक सुशीला डूडी,कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे है। मांग की जा रही है कि कस्वां के निधन के मामले में उच्च स्तरीय जांच की जावे।
वहीं सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी के रवैया को लेकर भी आरोप लगाया जा रहा है। सैनिक परिवारों के वेलफेयर के लिए काम करने वाले सीताराम सियाग ने बताया कि आज सुबह पार्थिव देह कैप्टन साहब के सर्किल से अंतिम यात्रा के रूप में निकलनी थी लेकिन सैनिक कल्याण बोर्ड के एक आदेश से आक्रोश बढ़ता गया। बता दे कि अंतिम यात्रा के लिए पार्थिव देह कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल पहुंची थी लेकिन यहां ये वापस मिल्ट्री हॉस्पीटल भिजवाया गया है।
इससे पहले बीती रात को रालोपा के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट कर मामले की जांच करवाने को कहा था। ट्वीट के माध्यम से बेनीवाल ने पक्षपात करने और गलत बयान देने को लेकर भी आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल भी कुछ देर में यहां पर पहुंच सकते हैं।