पत्नी से कहासुनी होने के बाद पति ने खा लिया जहर हुई मौत
बीकानेर न्यूज़ । अपनी पत्नी से मामूली सी कहासुनी होने पर गुस्से में युवक ने जहर पी लिया और अपनी जान गवां दी। घड़साना मंडी के गांव रोजड़ी निवासी 20 वर्षीय अजय पुत्र रामकिशन बावरी ने कालू थाना पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई 19 वर्षीय भाई संजय बावरी अपनी पत्नी रेखा के साथ गारबदेसर की रोही में खेत काश्त लेकर रहता था। शनिवार सुबह उसकी पत्नी से मामूली बोलचाल हो गई तो संजय ने जहर की बोतल उठाकर पी ली। शोर सुनकर वह मौके पर आया और संजय को अस्पताल लेकर गया जहां ईलाज के दौरान संजय की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी धर्मवीर को दी है।