Friday, February 7, 2025
HomeBikanerटैंपों पलटने से उसमे सवार फौजी की हुई मौत

टैंपों पलटने से उसमे सवार फौजी की हुई मौत

टैंपों पलटने से उसमे सवार फौजी की हुई मौत
बीकानेर। टैंपो पलटने से फौजी की मौत हो गई। घटना रासीसर के पास जोधपुर-बीकानेर पुलिया की है। जहां पर आज सुबह करीब सात बजे के आसपास टैंपो के पलट जाने से टैंपा में सवार फौजी की मौत हो गयी। इस सम्बंध में नोखा पुलिस के पूर्णमल ने बताया कि मृतक आसाम का रहने वाला हिमांशु है। जिसकी पोस्टिंग जयपुर में है। जानकारी के अनुसार मृतक सूरतगढ़ में विभागीय काम के लिए आया हुआ था। टैंपू में सवार होकर जा रहा था, इस दौरान टैंप के पलटने से हादसा हो गया। पुलिस ने शव को देशनोक मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने इस सम्बंध में सेना को सूचना दी है।

- Advertisment -

Most Popular