Friday, February 7, 2025
HomeBikanerएक दिन पहले थानाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन एसपी ने...

एक दिन पहले थानाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन एसपी ने कर दिया लाइन हाजिर

एक दिन पहले थानाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन एसपी ने कर दिया लाइन हाजिर

बीकानेर। दिनदहाड़ हुई चोरी की वारदात में रविवार को पुलिस ने एक्शन में कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के भीतर घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके अगले दिन यानि आज मंगलवार को एसपी ने एक्शन लेते हुए गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी को लाईन हाजिर कर दिया। एसपी का यह एक्शन पुलिस विभाग में अब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, कस्बें दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। जिसमें थानाधिकारी राकेश स्वामी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर-अंदर न केवल चोर को पकड़ा बल्कि उसके कब्जे से चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई के चलते गजनेर पुलिस की खूब वाहवाही हुई। लेकिन मंगलवार को एसपी ने कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी राकेश स्वामी को लाइ हाजिर कर दिया। एसपी के इस एक्शन के पीछे का कारण क्षेत्र में बढ़ती चोरियां बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार चोरियों हो रही है, जिस पर थानाधिकारी अंकुश नहीं लगा पाए। यही कारण रहा कि उन्हें यहां हटाकर लाइन में भेज दिया। जबकि स्वामी के नेतृत्व में रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने न केवल चोर को पकड़ा बल्कि उससे चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया।

- Advertisment -

Most Popular