Friday, March 14, 2025
HomeBikanerबड़ी खबर: भजनलाल सरकार ने तीन संभाग और 9 नए जिलों को...

बड़ी खबर: भजनलाल सरकार ने तीन संभाग और 9 नए जिलों को किया निरस्त, केबिनेट मीटिंग में अहम फैसले

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला,09 जिले और 3 संभाग किए गए निरस्त

बीकानेर। प्रदेश की सरकार ने बड़ा निर्णय किया है। सीएम भजनलाल ने आज केबिनेट बैठक बुलाई थी। केबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णया लिया है। बैठक में 09 जिलों और तीन संभागों को निरगस्त कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने दूदू,शाहपुरा,नीमकाथाना,केकड़ी
जयपुर ग्रामीण,जोधपुर ग्रामीण,गंगापुर सिटी,अनूपगढ़,सांचौर जिलों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं सरकार ने पाली,सीकर,बांसवाड़ा संभाग को निरस्त कर दिया गया है। अब प्रदेश में 41 जिले की रहेेंगे।सरकार ने बालोतरा,ब्यावर,डीग,डीडवाना-कूचामन,कोटपूतली-बहरोड,खैरथल-तिजारा,फलौदी,संलूबर को यथावत रखा है। ऐसे में प्रदेश में अब 41 जिले की रहेगें। बता दे कि पूर्ववर्ती सरकार ने 17 नए जिले और 3 नए संभाग की घोषाणा की थी। जिसको भजनलाल सरकार ने संशोधन कर दिया है।

- Advertisment -

Most Popular