Friday, March 14, 2025
HomeBikanerबीकानेर: डिप्रेशन में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: डिप्रेशन में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: डिप्रेशन में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के पारीक चौक में एक महिला ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सुनिता पारीक पत्नी दीपक पारीक के रूप में हुई है। घटना 12 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है।

मृतका के पति दीपक पारीक, जो श्रीमाधोपुर के कोटड़ी सिमारला निवासी हैं और वर्तमान में पारीक चौक में किराये के मकान में रह रहे हैं, ने नयाशहर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। दीपक ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी सुनिता पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में थीं। इसी के चलते उन्होंने छत के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन तुरंत सुनिता को पीबीएम अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular