Friday, March 14, 2025
HomeBikanerनोखा: कैंपर में डलवाया हजारों का डीजल और हो गए फरार

नोखा: कैंपर में डलवाया हजारों का डीजल और हो गए फरार

नोखा: कैंपर में डलवाया हजारों का डीजल और हो गए फरार

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में गाड़ी में डीजल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार होने का मामला सामने आया है। घटना 4 नवंबर की है। इस संबंध में रामेश्वर पुत्र नरसीराम मेघवाल ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि नोखड़ा पेट्रोल पंप पर एक बोलेरो कैंपर लेकर आए दो व्यक्तियों ने करीब 7,400 रुपये का डीजल भरवाया। डीजल भरवाने के बाद आरोपी व्यक्ति बिना पैसे चुकाए गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

- Advertisment -

Most Popular