Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerकल शहर के इन इलाकों में रहेगी तीन घंटे बिजली कटौती

कल शहर के इन इलाकों में रहेगी तीन घंटे बिजली कटौती

कल शहर के इन इलाकों में रहेगी तीन घंटे बिजली कटौती

बीकानेर। फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान 19 नवम्बर को मंगलवार प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टैंक, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस कीम, ट्रेफिक थाना, स्टोर (हौस्पिटल जीएसएस के सामने), वीरा सेवा सदन, डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज आदि का क्षेत्र।
भैरुजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट, जुनागढ फोर्ट आदि का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनुमान जी मंदिर, डूडी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान, ओड्डो की शान, गुजरो का मोहल्ला, गंगाजल परिषद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मन मोहन स्कूल के पास एरिया, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी के सामने, फुगल रोड, कपिल आइस फैक्ट्री के पीछे का एरिया, एफ. सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैंक साइड, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर आदि का क्षेत्र।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments