युवक की हत्या के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार, खेत में गाय घुसने को लेकर हुआ था विवाद
बीकानेर। खेत में गाय घुसने से की बात पर हुई गर्मागर्मी के बाद युवक की हत्या करने के मामले में आज पुलिस ने हत्या में शाामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बीछवाल पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपिया चम्पादेवी पत्नी कुम्भाराम जाट, अमरीदेवी पत्नी सहीराम जाट व शारदा पत्नी देवीलाल जाट को आश्रम के पास वार्ड नं 06 करमीसर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। बता दें कि गत 06 नवम्बर को किसनाराम पुत्र उमाराम जाट ने अपने पर्चा बयान किया था की परिवादी व उसकी पत्नी शोभासर की रोही में अपने खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं तथा खेत के पास ही उसका भतीजा राजकुमार व उसकी पत्नी रहते हैं। प्रार्थी ने बताया की उसकी गायें खुलकर खेत के निकट की उसके भाई कुम्भाराम के खेत में चली गई जिससे गुस्साए भाई अपने बेटों व पुत्रवधुओं और अपनी पत्नी के साथ मिलकर मारपीट की व भतीजे राजकुमार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे गंभीर घायल होने पर उसकी मौत हो गई।