सोलर प्लांट के कर्मचारी को गाड़ी में डाल कर की मारपीट, जाती सुचक गालिया निकाल दी धमकी
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में कर्मचारी के साथ मारपीट और गाड़ी में डाल कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में रणधीसर निवासी प्रहलादराम मेघवाल ने दियाल सिंह,भवानी सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 अक्टूबर की रात को 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित 23 अक्टूबर को उसके घर पर आया और धमकी देकर चला गया। जिसके बाद 25 अक्टूबर को जब प्रार्थी सोलर प्लांट पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान आए आरोपित ने थाप-मुक्कों से मारपीट की और गाड़ी में डालकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान उसकी जाति को निशाना बनाते हुए गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।