चाकू,सरियों और तलवार लेकर घर में किया हमला ,आधा दर्जन से अधिक नामजद
बीकानेर न्यूज़। चाकू से हमला करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है। मुक्ताप्रसाद थाने में इस्लाम नगर निवासी ईस्माईल खां ने जावेद पुत्र मो. अली,मो. अली,मुस्ताक,समीर,सिंकदर,मुस्सा, लियाकत,शबीर, तनवीर, विवेक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने चाकू,तलवार,सरियों और डंडे लेकर उसके घर में घुसे। जिसके बाद आरोपित ने जान से मारने की नियत से चाकूओं से हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान असगर के चार जगह पर चाकू लगे वहीं मुस्ताक के दो जगह पर चाकू लगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।