Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerबिजली कंपनी के खिलाफ पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में...

बिजली कंपनी के खिलाफ पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्ट पर लगाया अनिश्चितकालीन धरना

बिजली कंपनी के खिलाफ पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्ट पर लगाया अनिश्चितकालीन धरना

बीकानेर न्यूज़। दो दिन पूर्व मुक्तप्रसाद में बिजली कंपनी के कर्मचारियों की करंट से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पीबीएम के बाहर धरना लगा दिया था लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल के नेतृत्व में दोपहर 12:00 बजे जिला कलेक्टर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा एक नौकरी और पेंशन नहीं दी जाती है तब तक उनका अनिश्चितकालीन घरना जारी रहेगा।

वही निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई ने भी समझौते के दौरान तेजू को उचित मुआवजा व मान सम्मान न मिलने की स्थिति में 2 अक्टूबर को बीकानेर बंद का ऐलान कर दिया है। बिश्नोई ने कहा कि तेजू को अनेक जनों की ओर से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।लेकिन बिजली कंपनी के अड़ियल रवैये के कारण विरोध प्रदर्शन की स्थिति आ गई है अगर कंपनी ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा नहीं दिया तो वह जन सहयोग से बीकानेर बंद का करेंगे।

पिछले दो दिनों से लोग उतरे हैं सड़कों परबि

जली कंपनी के कार्मिकों की हठधर्मिता के कारण पिछले दो दिनों से लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं जानकारी मिली है कि कंपनी के कार्मिकों ने हड़ताल कर रखी है। इस वजह से बाधित विद्युत आपूर्ति को भी सुचारु नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर जिला कलेक्टर तक को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments