Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerबीकानेर: तीन दिन से कमरे में लटक रही थी लाश, बदबू फैलने...

बीकानेर: तीन दिन से कमरे में लटक रही थी लाश, बदबू फैलने पर राज से उठा पर्दा

बीकानेर: तीन दिन से कमरे में लटक रही थी लाश, बदबू फैलने पर राज से उठा पर्दा

बीकानेर न्यूज़। शहर के मुक्तप्रसाद थाना क्षेत्र में एक मकान में फांसी के फंदे से झूलता युवक का शव मिला। आस पास के लोगो को घर बदबू आने पर पुलिस को सुचना दी। पुलिस व असहाय सेवा संस्था व खिदमतगार खादिम सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतार पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना रामपुरा बस्ती गली नंबर 09 की है। यहां एक मकान में युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला। मकान में और कोई नहीं, मृतक अकेला था। शव की स्थिति को देख लगता है कि तीन-चार दिन पहले सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है मृतक चैनसिंह पुत्र हरिसिंह घर पर अकेला था। पत्नी अपने बच्चों के साथ पीहर गए हुए थे। आसपास के क्षेत्र में बदबू आने पर घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस व सेवादार राजकुमार खडग़ावत, मोहम्मद जुनैद एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतार पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। राजकुमार के अनुसार शव तीन से चार दिन पुराना है।

- Advertisment -

Most Popular