Friday, March 14, 2025
HomeBikanerSri Kolayatबस संचालकों के बीच हुआ विवाद, बीच रास्ते बस रुकवाकर सवारियों को...

बस संचालकों के बीच हुआ विवाद, बीच रास्ते बस रुकवाकर सवारियों को दूसरी बस में भरा और बस को जबरदस्ती ले गए

बस संचालकों के बीच हुआ विवाद, बीच रास्ते बस रुकवाकर सवारियों को दूसरी बस में भरा और बस को जबरदस्ती ले गए

बीकानेर न्यूज़। बस संचालको के बिच विवाद के बाद बस की बुकिंग और बस को जबरदस्ती छीन ले जाने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 25 अप्रैल को बीठनोक की है। इस संबंध में गडियाला निवासी रहीम पुत्र दाउद खां ने महावीर उर्फ कालु महाराज, दिनेश बिश्नोई, बजरंग बिश्नोई, दुर्गा महाराज, हरिओम पंचारिया, कैलाश, नेमाराम व रामो ब्राह्मण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसकी बस से सारी सवायिों को जबरदस्ती उतारकर बस नंबर आरजे 07 पीबी 5705 में भर ली तथा उसे धमकाकर बस से नीचे उतार लिया। उसके बाद उसकी बस को जबरदस्ती छीन कर ले गये। आरोप है कि आरोपियों ने उसके व कंडेक्टर ओमप्रकाश मेघवाल को जाति सूचक गालियां निकाली तथसा बस की बुकिंग छीन कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

- Advertisment -

Most Popular