Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerपति सुबह उठा तो पत्नी मिली गायब, घर संभाला तो नगदी व...

पति सुबह उठा तो पत्नी मिली गायब, घर संभाला तो नगदी व गहने भी गायब

पति सुबह उठा तो पत्नी मिली गायब, घर संभाला तो नगदी व गहने भी गायब

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के कस्बे के बिग्गा बास वार्ड 24 से एक विवाहिता घर से गायब हो गई व घर की आलमारी में रखे गहने व नकदी भी गायब है। इस संबंध में बिग्गा बास निवासी 43 वर्षीय हरीराम पुत्र देवकरण रेगर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को सुबह करीब 5:30 बजे जब वह उठा तो उसकी पत्नी गोमती घर पर नहीं थी और कमरे में रखी अलमारी भी खुली हुई थी जिसमें रखे सोने के कानों के झुमरे, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का कनाडा, चांदी की पाजेब पर 40 हजार नगदी गायब मिले। मैंने अपनी पत्नी गोमती को परिवार के लोगों का रिश्तेदारी में सभी जगह खोजने का प्रयास किया लेकिन वह अभी तक नहीं मिली है। परिवादी को लूणकरणसर निवासी रतनाराम पुत्र मगाराम रेगर पर शक है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी को बहला फुसला कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular