Saturday, March 15, 2025
HomeRajasthanNagaur नागौर में भिड़े मिर्धा व बेनीवाल समर्थक, चले लात घूंसे, देखे वीडियो 

 नागौर में भिड़े मिर्धा व बेनीवाल समर्थक, चले लात घूंसे, देखे वीडियो 

नागौर में भिड़े मिर्धा व बेनीवाल समर्थक, चले लात घूंसे, देखे वीडियो 

नागौर। खींवसर विधानसभा के कुचेरा शहर में शुक्रवार दोपहर बाद लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक लात घूंसे चले। इसमें कुछ समर्थकों के कपड़े फट गए। कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा चोटिल हो गए। पास ही पुलिस चौकी थी, लेकिन पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे। विवाद इस कदर बढ़ा कि करीब डेढ़ घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। तब नागौर एएसपी सुमित कुमार मौके पर पहुंचे। लाठियां फटकार कर लोगों को हटाया।
मिर्धा ने थानेदार को मारे धक्के
झगड़े की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तैश में आकर कुचेरा थानाधिकारी को धक्के मारे। मिर्धा व समर्थकों के सामने थानेदार लाचार दिखे।
बुलाना पड़ा अतिरिक्त जाब्ता
तनाव बढ़ने के बाद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, मूण्डवा वृत्ताधिकारी अरविन्द कुमार जाट मौके पर पहुंचे। आस-पास से अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा।
मारपीट का मामला दर्ज
घटना में रामकुंवार ने रिपोर्ट दी कि मतदान के दौरान प्रकाश डूकिया, राजेन्द्र डूकिया, हरीश मिर्धा व करण मिर्धा सहित 7-8 अन्य ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इधर, दूसरे पक्ष के हनुमान बेनीवाल समर्थकों के साथ कुचेरा में जमा रहे।



- Advertisment -

Most Popular