Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerSri Kolayat बीकानेर में यहा किसान ने खेत में जमा रखा था नशे का...

 बीकानेर में यहा किसान ने खेत में जमा रखा था नशे का कारोबार, अफीम के 3400 पौधे जब्त

 बीकानेर में यहा किसान ने खेत में जमा रखा था नशे का कारोबार, अफीम के 3400 पौधे जब्त

बीकानेर,14 मार्च। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम के पौधों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में बज्जू पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गौडू के रहने वाले ओमप्रकाश विश्नोई के खेत में दबिश दी। पुलिस ने मौके से जांच के दौरान अवैध अफीम के पौधाों की खेती मिली। जिस पर पुलिस टीम ने 3400 पौधे जिनका करीब 90 किलो वजन था। जिसे जब्त किया गया। पुलिस ने अवैध अफीम के साथ ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -

Most Popular