Saturday, March 15, 2025
HomeNokhaJasrasarचूहे मारने की दवा के सेवन से युवक की मौत

चूहे मारने की दवा के सेवन से युवक की मौत

चूहे मारने की दवा के सेवन से युवक की मौत

बीकानेर न्यूज़। 08 फरवरी 2024 : चूहे मारने की दवा का सेवन कर लेने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के गांव गुंदुसर की है। जहां 21 वर्षीय स्वरुपाराम पुत्र महन्द्र ढोली ने घर में रखी चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता महेन्द्रराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

- Advertisment -

Most Popular