Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerभेड़-बकरी, बाइक-कार...जो मिला उसे ही चोरी किया, दो गिरफ्तार

भेड़-बकरी, बाइक-कार…जो मिला उसे ही चोरी किया, दो गिरफ्तार

भेड़-बकरी, बाइक-कार…जो मिला उसे ही चोरी किया, दो गिरफ्तार

बीकानेर न्यूज़। 23 जनवरी 2024 : गंगाशहर पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो युवकों को पकड़ा है। खास बात यह थी कि इस गिरोह को जो भी मिलता, उसे चुरा लेता था। मसलन भेड़-बकरी, गाय, कार या बाइक आदि। पकड़े गए चोर मुक्ताप्रसाद के बजरंग धोरा निवासी महेन्द्र एवं बाबूलाल फाटक के पास रहने वाला भवानी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ने बताया कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीकानेर के सदर, बीछवाल, गंगाशहर, नाल, कोलायत, रणजीतपुरा, बज्जू, जामसर, देशनोक, छतरगढ़ एवं पड़ोसी जिले नागौर व जैसलमेर में भी चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। आरोपियों से चोरी की वारदात में उपयोग ली जाने वाली कैम्पर गाड़ी, गंगाशहर से चुराई टवेरा गाड़ी एवं एक बाइक मिली है।

आरोपियों से और भी चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है। चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी सोहनलाल नाई ने 17 जनवरी को गंगाशहर थाने में घर के आगे से कार चुरा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच-पड़ताल शुरू की, तो गिरोह का सिरा मिला।

 

- Advertisment -

Most Popular