Thursday, February 6, 2025
HomeCOUNTRYआज फिर दिल्ली में सीएम भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, रात...

आज फिर दिल्ली में सीएम भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, रात को रूम में लगी आग।

आज फिर दिल्ली में सीएम भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, रात को रूम में लगी आग।

बीकानेर न्यूज़। 18 जनवरी 2024 :  कल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से तीन अपराधियो ने धमकी भरा कॉल करके जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस प्रसासन हरकत में आया। इस मामले में जेल प्रशासन के दो वार्डन को सस्पेंड भी किया है।
आज फिर दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का  मामला सामने आया है। देर रात दिल्ली स्तिथ जोधपुर हाउस सीएम कक्ष में हीटर में शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने निकल कर आ रही है। उस समय कोई भी सिक्योरिटी गार्ड वह पर मौजूद नहीं था। सीएम के बार-बार अलार्म बजाने के बाद भी कोई भी सिक्योरिटी गार्ड वहा नहीं पहुंचा। रात के समय केवल rac का जवान ही तैनात किया गया था। मुखयमंत्री के सिक्योरिटी एएसपी राजेश गुप्ता पूछताछ के दिल्ली लिए पहुंचे।  मौजूद दिल्ली में सीएम सिक्योरिटी प्रभारी सीआई रामचंद्र पर गिर सकती गाज।

 

- Advertisment -

Most Popular