Friday, March 14, 2025
HomeBikanerLUNKARANSAR33 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत

33 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत

33 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत
बीकानेर। नहर में डूबने से एक  युवक की मौत का मामला लूणकरणसर थाने से सामने आया है। मृतक के भाई अलीशेर पुत्र गफूर खां ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया की घटना लूणकरणसर चक 280 आरडी की है जहा उसका भाई इब्राहिम नहर के पटड़े पर चल रहा था अचानक पैर फिसलने के कारण वह नहर में गिर गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस दवरा मर्ग दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular