Tuesday, February 11, 2025
HomeBikanerबीकानेर: 22 वर्षीय विवाहिता हुई लापता, परिवार गया हुआ था विवाह समारोह...

बीकानेर: 22 वर्षीय विवाहिता हुई लापता, परिवार गया हुआ था विवाह समारोह में, देखे खबर

बीकानेर: 22 वर्षीय विवाहिता हुई लापता, परिवार गया हुआ था विवाह समारोह में, देखे खबर

बीकानेर। सांवतसर निवासी किशनलाल ने सेरूणा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी 22 वर्षीय विवाहिता भतीजी घर से लापता है। किशनलाल ने बताया कि 16 दिसंबर की रात परिवार के सभी सदस्य एक विवाह समारोह में गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि भतीजी घर में नहीं थी।

युवती पिछले ढाई महीने से अपने पीहर में रह रही थी। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है और मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

- Advertisment -

Most Popular