बीकानेर: 23 वर्षीय युवती घर से नकदी लेकर लापता, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर, राजस्थान: श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर गांव में एक 23 वर्षीय युवती के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि उसकी बहन रात को अचानक घर से चली गई और अपने साथ 20 हजार रुपये नकद भी ले गई।
परिजनों ने युवती को आसपास के इलाकों में खोजने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो वे पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश में जुट गई है।