बीकानेर: पुलिस को चकमा देकर आरोपी पुलिस की ही गाड़ी लेकर फरार, तीन थानों की पुलिस तलाश में जुटी
बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर गाड़ी समेत फरार हो गया।
Bikaner News: कैसे हुआ मामला?
पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर तस्दीक करवाने के लिए ले गई थी, लेकिन मौके का फायदा उठाकर वह पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गया। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तीन थानों की पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
Bikaner News: पुलिस ने पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया
घटना के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दूसरे वाहन से आरोपी का पीछा किया और काफी दूरी पर गाड़ी तो बरामद हो गई, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा।
Bikaner News: पुलिस की किरकिरी, बढ़ी मुश्किलें
इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी के फरार होने से पुलिस की साख पर बट्टा लगा है। फिलहाल, तीन थानों की पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को पकड़ने में सफल होती है।