बड़ी खबर: ट्रेन की चपेट में आया युवक, दोनों पैर हुए धड़ से अलग
बीकानेर। शीतल नगर और परसनेऊ के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक, जो गांव कितासर का निवासी बताया जा रहा है, बोलेरो गाड़ी लेकर रेल पटरियों तक पहुंचा और वाहन से उतरते ही अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसके दोनों पैर धड़ से अलग हो गए।
रेलवे कर्मी ने दिखाई तत्परता, बचाई जान
संयोग से इसी ट्रेन में कोलायत में कार्यरत रेलवे कर्मी लालचंद धतरवाल यात्रा कर रहे थे। उन्होंने तुरंत पहल करते हुए युवक को कंबल में लपेटकर ट्रेन के जरिए परसनेऊ स्टेशन तक पहुंचाया। लालचंद ने एंबुलेंस बुलाने के साथ ही घायल युवक के फोन से उसके परिजनों को भी सूचना दे दी।
बीकानेर रेफर किया गया घायल
घायल युवक को पहले 108 एंबुलेंस के जरिए राजलदेसर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, हादसे से कुछ ही समय पहले युवक गांव में मौजूद था, जिससे यह घटना सभी के लिए चौंकाने वाली रही। फिलहाल, युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।