हनुमानगढ़ न्यूज। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की गई है। मामले में आगे की जांच टाउन थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां को सौंपी गई है। वहीं, सदर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की मदद से 100 अवैध हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन किया है। वहीं, दूसरे तस्कर को गिरफ्तार किया है।
संगरिया थानाधिकारी धर्मपाल शेखावत ने बताया- बीकानेर रेंज आईजी और जिला पुलिस कप्तान विकास सांगवान द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। थानाधिकारी ने बताया- मैं अपनी टीम सहित संगरिया कस्बे में जम्भेश्वर मंदिर के पास गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस टीम को देखकर घबरा कर वापस मुड़ने लगा तो पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलविंद्र सिंह (32) पुत्र गुरतेज सिंह निवासी शेखु तहसील मलोट जिला मुक्तसर पंजाब हाल निवासी सिंहपुरा पीएस संगरिया के रूप में हुई। संगरिया पुलिस ने तस्कर कुलविंद्र सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच टाउन थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस इतनी मात्रा में अवैध अफीम कहां से लाने और किसको सप्लाई देने के बारे में गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।