हनुमानगढ़ के बाल संप्रेषण गृह से 4 बाल अपचारी बुधवार शाम करीब पौने 8 बजे गार्ड की आंख में मिर्ची डालकर फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बाल अपचारियों ने पानी पीने का बहाना बनाकर गार्ड को अपने पास बुलाया और जैसे ही गार्ड ने पानी का कैंपर देने के गेट खोला तो 4 बाल अपचारी फरार हो गए। बाल अपचारियों के भागने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बाल सुधार संप्रेषण गृह के अधीक्षक मनोज आर्य के अनुसार 15 मई को शाम पौने 8 बजे को बाल गृह में कुल 9 बाल अपचारी में से चार बाल अपचारियों ने तैनात गार्ड से पानी पीने की बात कही। जैसे ही बाहर से कैंपर पानी का लाकर दिया और गेट खोला तो मौके पर चार बच्चों ने गार्ड पर हमला बोला। बाल अपचारियों ने उसकी आंखों में लाल मिर्च डाल दी और फरार हो गए। बताया कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस बाल अपचारियों की तलाश कर रही है। जंक्शन थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के अनुसार सूचना मिलने पर देर रात मैंने मौके पर जाकर बाल सम्प्रेषण गृह के सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फरार 4 बाल अपचारियों की तलाश में तीन थाना स्तर और एक डीएसटी टीम को मिलाकर चार टीमों का गठन किया गया है। रात को नाकाबंदी भी करवाई गई थी। बाल अपचारियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।