बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया है। सुबह सवेरे यहां दूध ले जा रही पिकअप और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई, जिसमें पिकअप के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
श्रीगंगानगर के रहने वाले अनुज कुमार पुत्र ओम प्रकाश पिकअप गाड़ी में दूध की टंकियां लेकर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे पर कीतासर के पास ट्रेलर को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे अनुज कुमार पिकअप के अंदर ही फंस गया। उसके सिर सहित अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि अनुज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसे तुरंत अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिकअप आगे से पूरी तरह दब चुकी थी। ट्रेलर के पीछे का हिस्सा पिकअप के अंदर तक घुस चुका था। जिससे पिकअप चला रहा अनुज चपेट में आ गया।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को हटवाया और रास्ता सुचारु करवाया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जिनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि गलती किस तरफ से हुई।