रावतसर थाना अधिकारी वेदपाल ने बताया की रात करीब 8:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चाईया गांव के समीप एक सड़क हादसा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बाइक सवार व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की चाईया गांव के समीप गौशाला के सामने रावतसर नोहर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक आरजे 31 एसएस 4503 पर सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
रावतसर थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कानाराम (45) पुत्र शेराराम मेघवाल निवासी चक 14 डीबीएल डबली कला पीएस तलवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को रावतसर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। आगे की कार्रवाई मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई हैं।