Saturday, September 14, 2024
HomeBIKANERबीकानेर अर्द्ध घुमंतु रैबारी जाति के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर अर्द्ध घुमंतु रैबारी जाति के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Bikaner News। बीकानेर जिला मुख्यालय पर घुमंतु जाति के लोगों ने आबादी क्षेत्र में भूखंड आवंटित करने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि रैबारी (राईका) जाति सदियों से अर्घुद्धमंतु प्रवृत्ति की रही है। इस वजह से इन जाति के परिवारों के पास आवासीय भूखंड नहीं हैं। यह भूमि हीन की श्रेणी में आने के बावजूद इन परिवारों को राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले की सीमा में वर्तमान में रैबारी जाति के परिवार रहते है, लेकिन किसी भी ग्राम पंचायत में इनको आवासीय भूमि या भूखंड नहीं दिया है। इसके अलावा ज्ञापन में बताया कि रैबारी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र तक उपखण्ड स्तर से घुमंतू जाति का पहचान पत्र जारी नहीं किए जा रहे है। इसलिए जिले की ग्राम पंचायतों द्वारा रैबारी (राईका) परिवारों को जाति प्रमाण पत्र एवं घुमन्तु प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने घुमन्तु एवं अर्द्ध धुमन्तु जाति के परिवारों को आवास आवंटन करने का अभियान प्रस्तावित है। ऐसे में इस जाति के लोगों को इस अभियान में जोड़ कर आवासीय भूमि देने के साथ भूखंड दिए जाए।

इस दौरान भागीरथ राईका, भानीसिंह, नरपत सिंह, रूपाराम  व मोतीराम राईका सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments