बीकानेर | जामसर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में आज मृतक के परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया है। धरने पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए है। जो टैंट लगाकर बैठे हैं और इनका कहना है कि प्रशासन जब तक मांगों को लिखित में नहीं देता है तब तक धरना जारी रहेगा और शव नहीं लिया जाएगा। दरअसल, खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टर फैक्ट्री में मोबाइल चोरी के शक में युवक की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि परिजनों की मुख्यत: चार मांगे हैं, जिनमें हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया, जामसर एसएचओ को सस्पेंड किया जाए, पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। शेखावत ने बताया कि इन चारों मांगों पर हल निकलने के बाद ही सर्व समाज के लोग धरने से उठेंगे और शव को लेंगे।