Bajju News।बज्जू खालसा में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अंतर्गत संचालित मरुप्रदेश सीएलएफ गोडू और अमृता देवी सीएलएफ गोडू में 170 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी सम्मान पत्र दिया गया।
माननीय प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा आज के कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद किया गया और महिलाओं ने लाइव कार्यक्रम देखा।आज के कार्यक्रम में ब्लॉक इंचार्ज दीपाली राठौड़, आरपीआरपी खैराज उदावत, आरपीआरपी रामी जी
सीएलएफ के कार्मिक कृषि सखी,पशु सखी,बैंक सखी सीएलएफ के पधाधिकारी और समूह की 170 महिलाए उपस्थित रही है।