पूगल : पुलिस थाना पूगल की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को श्री ओमप्रकाश, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, और श्रीमती तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की धरपकड़ के लिए श्री प्यारेलाल शिवरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), बीकानेर के निर्देशन और श्री विनोद कुमार, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त खाजूवाला के निकट पर्यवेक्षण में श्री धर्मेन्द्रसिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना पूगल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। यह कार्रवाई 7 अगस्त 2024 को दर्ज हुए प्रकरण संख्या 210 के तहत की गई, जिसमें आरोपियों पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
7 अगस्त 2024 को आरोपियों ने मादक पदार्थ डोडा पोस्त के सप्लायर से संपर्क कर 1 क्विंटल डोडा पोस्त मंगवाया। हालांकि सप्लायर के पास 1 क्विंटल के बजाय 84 किलो 850 ग्राम डोडा पोस्त ही था। जब सप्लायर डोडा पोस्त लेकर आया, तो आरोपियों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत इसे अपने ढाणी में उतरवा लिया और भुगतान करने से इनकार कर दिया।
इसकी सूचना पुलिस थाना छतरगढ़ को मिलते ही थानाधिकारी श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी सीताराम की ढाणी पर छापा मारा और 84 किलो 850 ग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर लिया। इसके बाद मामले की जांच पुलिस थाना पूगल के थानाधिकारी श्री धर्मेन्द्रसिंह को सौंप दी गई।
8 अगस्त 2024 को पुलिस टीम ने नवल किशोर, सदीक खां, राहुल गुर्जर, रामप्रताप, और मनोज उर्फ चंदू को गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेशी के बाद, आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. नवल किशोर (22), निवासी राजपुरा पिपेरण, पुलिस थाना सूरतगढ़ सिटी, जिला श्रीगंगानगर
2. सदीक खां (35), निवासी वार्ड नं 04, उपकारागृह के पीछे, सूरतगढ़, पुलिस थाना सूरतगढ़ सिटी, श्रीगंगानगर
3. राहुल गुर्जर (22), निवासी वार्ड नं 13, रेलवे स्टेशन के पीछे, महाजन, पुलिस थाना महाजन, जिला बीकानेर
4. रामप्रताप (26), निवासी चक 03 बीपीएन, पुलिस थाना सूरतगढ़ सिटी, श्रीगंगानगर
5. मनोज उर्फ चंदू (25), निवासी चक 02 एलकेडी, पुलिस थाना छतरगढ़, जिला बीकानेर
पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर एक बड़ा प्रहार हुआ है। मामले में आगे की जांच जारी है।